search
Q: Who propounded the trait approach of leadership नेतृत्व के गुणमूलक दृष्टिकोण के प्रणेता है
  • A. R. M. Stogdill/ आर. एम. स्टॉगडिल
  • B. Chester Bernard / चेस्टर बर्नार्ड
  • C. Koontz and O'Donnell / कूण्ट्ज तथा ओ' डोनेल
  • D. Fiedler / फिडलर
Correct Answer: Option B - नेतृत्व के गुण-मूलक विचारधारा के प्रणेता चेस्टर बर्नार्ड एवं आडवे टीड है। इस विचारधारा के अनुसार सफल नेताओं में कुछ विशिष्ट वैयक्तिक गुण होते है। तथा जिन नेताओं में ये विशिष्ट गुण होते है वे नेतृत्व के उच्च शिखर को प्राप्त कर लेते है। इस विचारधारा के अनुसार विशिष्ट गुण किसी व्यक्ति के जन्म से होते है, इन्हे अर्जित नहीं किया जा सकता। इस प्रकार इस दृष्टिकोण का मत है कि ‘‘नेता जन्म लेते है, बनाए नहीं जाते।’’ नेतृत्व की यह विचारधारा 1950 तक अपना विशेष महत्व रखती थी।
B. नेतृत्व के गुण-मूलक विचारधारा के प्रणेता चेस्टर बर्नार्ड एवं आडवे टीड है। इस विचारधारा के अनुसार सफल नेताओं में कुछ विशिष्ट वैयक्तिक गुण होते है। तथा जिन नेताओं में ये विशिष्ट गुण होते है वे नेतृत्व के उच्च शिखर को प्राप्त कर लेते है। इस विचारधारा के अनुसार विशिष्ट गुण किसी व्यक्ति के जन्म से होते है, इन्हे अर्जित नहीं किया जा सकता। इस प्रकार इस दृष्टिकोण का मत है कि ‘‘नेता जन्म लेते है, बनाए नहीं जाते।’’ नेतृत्व की यह विचारधारा 1950 तक अपना विशेष महत्व रखती थी।

Explanations:

नेतृत्व के गुण-मूलक विचारधारा के प्रणेता चेस्टर बर्नार्ड एवं आडवे टीड है। इस विचारधारा के अनुसार सफल नेताओं में कुछ विशिष्ट वैयक्तिक गुण होते है। तथा जिन नेताओं में ये विशिष्ट गुण होते है वे नेतृत्व के उच्च शिखर को प्राप्त कर लेते है। इस विचारधारा के अनुसार विशिष्ट गुण किसी व्यक्ति के जन्म से होते है, इन्हे अर्जित नहीं किया जा सकता। इस प्रकार इस दृष्टिकोण का मत है कि ‘‘नेता जन्म लेते है, बनाए नहीं जाते।’’ नेतृत्व की यह विचारधारा 1950 तक अपना विशेष महत्व रखती थी।