Correct Answer:
Option D - मिनाक्षी अम्मां मन्दिर या मीनाक्षी सुन्दरेश्वरर मन्दिर भारत के तमिलनाडु राज्य के मदुरई शहर में वैगई नदी के दक्षिणी तट पर स्थित है। यह हिन्दू देवता शिव एवं उनकी पत्नी पार्वती दोनों को समर्पित है। द्रविडियन शैली के मंदिरों में गोपुरम (मन्दिरों का प्रमुख प्रवेश द्वार) होता है, मंदिर में एक हजार स्तम्भों वाला हॉल है जिसे ‘अथिरमकाल मंडपम’ कहते हैं। जिस स्थान पर श्री मीनाक्षी निवास करती है उसे ‘नबिस्थान ओट्टियाना पीठम’ के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर का निर्माण राजा कुलशेखर पांडियन ने करवाया था।
D. मिनाक्षी अम्मां मन्दिर या मीनाक्षी सुन्दरेश्वरर मन्दिर भारत के तमिलनाडु राज्य के मदुरई शहर में वैगई नदी के दक्षिणी तट पर स्थित है। यह हिन्दू देवता शिव एवं उनकी पत्नी पार्वती दोनों को समर्पित है। द्रविडियन शैली के मंदिरों में गोपुरम (मन्दिरों का प्रमुख प्रवेश द्वार) होता है, मंदिर में एक हजार स्तम्भों वाला हॉल है जिसे ‘अथिरमकाल मंडपम’ कहते हैं। जिस स्थान पर श्री मीनाक्षी निवास करती है उसे ‘नबिस्थान ओट्टियाना पीठम’ के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर का निर्माण राजा कुलशेखर पांडियन ने करवाया था।