Explanations:
उच्च सामर्थ्य विरूपित छड़ों में उच्च तनन सामर्थ्य होती है जो आमतौर पर RCC संरचनाओं में प्रयोग की जाता है। विरूपित छड़ कंक्रीट के साथ अच्छी तरह से जुड़ता है। मुदु इस्पात- इस प्रकार के छड़ में कोई रिब्स नही होता है। यह सादी सतह और गोल आकार मे आती है। मृदु इस्पात छड़ का उपयोग RCC में धरन स्लैब आदि के लिए किया जाता है। मृदु इस्पात छड़ कंक्रीट के साथ अच्छी तरह से नही जुड़ता है और इसकी गुणवत्ता भी खराब होती है। इसका प्रयोग बजट की कमी वाली छोटी परियोजनाओ में किया जाता है।