Explanations:
RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सेस मेमोरी है। इस प्रकार की मेमोरी से सम्बंधित जानकारी तब खो जाती है जब PC या लैपटॉप को बिजली की अपूर्ति बंद हो जाती है। RAM में अंतर्निहित जानकारी को BIOS (Basic Input Output System) की मदद से जाँचा जा सकता है। इसे आम तौर पर मुख्य मेमोरी या अस्थायी मेमोरी या कैश मेमोरी या स्थायी (Volatile) मेमोरी भी कहते हैं।