search
Q: Which one of the following is correct with reference to the sensory abilities of the newborn? नवजात-शिशु की संवेदी क्षमताओं के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ? I. Hearing is functional before birth. I. जन्म से पहले श्रवण कार्यात्मक होता है। II. Sight is the least developed sense at birth. II. जन्म के समय दृष्टि सबसे कम विकसित इंद्रिय होती है।
  • A. Only II/केवल II
  • B. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • C. Both I and II/I तथा II दोनों
  • D. Only I/केवल I
Correct Answer: Option C - नवजात शिशु में विभिन्न संवेदी क्षमताएँ होती है। अनेक शोध अध्ययनों के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि आँख, कान और अन्य ज्ञानेन्द्रियाँ जन्म से ही उल्लेखनीय ढंग से कार्य करना चालू कर देती है। नवजात शिशु स्पर्श, गर्मी, और ठंड पर प्रतिक्रिया करते और कुछ ध्वनियों खाद्यों और गंधों में अंतर कर सकते हैं। इस प्रकार नवजात शिशु आवाज, रंग और गंध की पहचानने सहित कई अन्य काम कर सकते है। नवजात-शिशु की संवेदी क्षमताओं के सन्दर्भ में सत्य कथन है– (1) जन्म से पहले श्रवण कार्यात्मक होता है। (2) जन्म के समय दृष्टि सबसे कम विकसित इंद्रिय होती है।
C. नवजात शिशु में विभिन्न संवेदी क्षमताएँ होती है। अनेक शोध अध्ययनों के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि आँख, कान और अन्य ज्ञानेन्द्रियाँ जन्म से ही उल्लेखनीय ढंग से कार्य करना चालू कर देती है। नवजात शिशु स्पर्श, गर्मी, और ठंड पर प्रतिक्रिया करते और कुछ ध्वनियों खाद्यों और गंधों में अंतर कर सकते हैं। इस प्रकार नवजात शिशु आवाज, रंग और गंध की पहचानने सहित कई अन्य काम कर सकते है। नवजात-शिशु की संवेदी क्षमताओं के सन्दर्भ में सत्य कथन है– (1) जन्म से पहले श्रवण कार्यात्मक होता है। (2) जन्म के समय दृष्टि सबसे कम विकसित इंद्रिय होती है।

Explanations:

नवजात शिशु में विभिन्न संवेदी क्षमताएँ होती है। अनेक शोध अध्ययनों के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि आँख, कान और अन्य ज्ञानेन्द्रियाँ जन्म से ही उल्लेखनीय ढंग से कार्य करना चालू कर देती है। नवजात शिशु स्पर्श, गर्मी, और ठंड पर प्रतिक्रिया करते और कुछ ध्वनियों खाद्यों और गंधों में अंतर कर सकते हैं। इस प्रकार नवजात शिशु आवाज, रंग और गंध की पहचानने सहित कई अन्य काम कर सकते है। नवजात-शिशु की संवेदी क्षमताओं के सन्दर्भ में सत्य कथन है– (1) जन्म से पहले श्रवण कार्यात्मक होता है। (2) जन्म के समय दृष्टि सबसे कम विकसित इंद्रिय होती है।