search
Q: Which of the following statements is correct with regard to community participation? I. Community campaign brings negative changes in educational activities. II. Community campaigns get kids to school. सामुदायिक भागीदारी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? I. सामुदायिक अभियान शैक्षिक गतिविधियों में नकारात्मक परिवर्तन लाता है। II. सामुदायिक अभियान बच्चों को स्कूल लाते हैं।
  • A. Only II/केवल II
  • B. Both I and II/I तथा II दोनों
  • C. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • D. Only I/केवल I
Correct Answer: Option A - शोध से पता चला है कि छात्र और परिवार की विशेषताएँ माता-पिता की भागीदारी के स्तर को प्रभावित करती है। माता-पिता, कार्यो और गतिविधियों में मदद करके या शिक्षकों के साथ संवाद करके स्कूल में भाग ले सकते है। जैसे- बच्चों को गृहकार्य और अन्य प्रतिबद्धताओं का प्रबन्धन करने के लिए मार्गदर्शन करना और शिक्षा के संबन्ध में मूल्यों और दृष्टिकोण के बारे में चर्चा करना आदि। सामुदायिक अभियान में माता-पिता बच्चों को स्कूल लाते है क्योंकि उन्हें यह मालूम हो जाता है बच्चोें के लिए शिक्षा मिलनी जरूरी है। अत: इस प्रकार स्पष्ट है कि सामुदायिक आभियान शैक्षिक गतिविधियों मेें सकारात्मक परिवर्तन लाता है न कि नकारात्मक परिवर्तन अत: विकल्प (a) सही है।
A. शोध से पता चला है कि छात्र और परिवार की विशेषताएँ माता-पिता की भागीदारी के स्तर को प्रभावित करती है। माता-पिता, कार्यो और गतिविधियों में मदद करके या शिक्षकों के साथ संवाद करके स्कूल में भाग ले सकते है। जैसे- बच्चों को गृहकार्य और अन्य प्रतिबद्धताओं का प्रबन्धन करने के लिए मार्गदर्शन करना और शिक्षा के संबन्ध में मूल्यों और दृष्टिकोण के बारे में चर्चा करना आदि। सामुदायिक अभियान में माता-पिता बच्चों को स्कूल लाते है क्योंकि उन्हें यह मालूम हो जाता है बच्चोें के लिए शिक्षा मिलनी जरूरी है। अत: इस प्रकार स्पष्ट है कि सामुदायिक आभियान शैक्षिक गतिविधियों मेें सकारात्मक परिवर्तन लाता है न कि नकारात्मक परिवर्तन अत: विकल्प (a) सही है।

Explanations:

शोध से पता चला है कि छात्र और परिवार की विशेषताएँ माता-पिता की भागीदारी के स्तर को प्रभावित करती है। माता-पिता, कार्यो और गतिविधियों में मदद करके या शिक्षकों के साथ संवाद करके स्कूल में भाग ले सकते है। जैसे- बच्चों को गृहकार्य और अन्य प्रतिबद्धताओं का प्रबन्धन करने के लिए मार्गदर्शन करना और शिक्षा के संबन्ध में मूल्यों और दृष्टिकोण के बारे में चर्चा करना आदि। सामुदायिक अभियान में माता-पिता बच्चों को स्कूल लाते है क्योंकि उन्हें यह मालूम हो जाता है बच्चोें के लिए शिक्षा मिलनी जरूरी है। अत: इस प्रकार स्पष्ट है कि सामुदायिक आभियान शैक्षिक गतिविधियों मेें सकारात्मक परिवर्तन लाता है न कि नकारात्मक परिवर्तन अत: विकल्प (a) सही है।