Explanations:
अध: स्तर (subgrade)-सड़क का अध:स्तर मृदा का होता है। अध: स्तर की मृदा सड़क पैवमेन्ट को संरचनात्मक आधार प्रदान करती है और यातायात के भार को अध: मृदा पर अन्तरित करती है। अध: स्तर की मृदा में निम्न गुण होने चाहिए- (i) यातायात का भार पड़ने पर मृदा स्थिर रहे और नीचे को न दबे। (ii) वायुमण्डलीय बदलाव पर भी इसकी भार वहन क्षमता बनी रहे। (iii) इसमें से जल निकासी उत्तम हो। (iv) इसका संहनन सरल पड़ता हो। (v) यह निर्माण स्थल पर आसानी से उपलब्ध हो। (vi) मौसमी बदलाव व भूजल के कारण इसके आयतन में प्रसार या संकुचन न्यूनतम हो।