Explanations:
भारत की पंचायती राज प्रणाली में गाँव या छोेटे कस्बे के स्तर पर ग्राम पंचायत या ग्राम सभा होती है जो भारत के स्थानीय स्वशासन का प्रमुख अवयव है। ग्राम पंचायतों का मुख्य कार्य ग्रामीण विकास में सहयोग करना तथा ग्राम प्रक्रिया में आम आदमी को जोड़ना है। ग्राम पंचायत के निम्न कार्य है– • कर लगाना और संग्रहीत करना। • सड़कों, जल स्त्रोतों और सामान्य संसाधनों का निर्माण और रखरखाव। • रोजगार से सम्बन्धित सरकारी योजनाओं का निष्पादन। • समस्त प्रकार की पेंशन को स्वीकृत करने व वितरण का कार्य आदि।