search
Q: Which of the following statement is correct? निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? I. The first language that should be taught in the school should be the mother tongue or the regional language. I. स्कूल में जो पहली भाषा सिखाई जानी चाहिए वह मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा होनी चाहिए। II. In the context of second language, english or any modern language can be tought in Hindi speaking states. II. द्वितीय भाषा के संदर्भ में हिन्दी भाषी राज्यों में अंग्रेजी या कोई भी आधुनिक भाषा पढ़ाई जा सकती है।
  • A. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • B. Only I/केवल I
  • C. Both I and II/I तथा II दोनों
  • D. Only II/केवल II
Correct Answer: Option C - भाषा शिषण एक प्रक्रिया है या हम कह सकते है कि एक माध्यम है जिसकी सहायता से इस बात पर बल दिया जाता है कि बालक को किस प्रकार से पढ़ना-लिखना सिखाया जाए जिससे बालक भाषा का समझ के साथ प्रयोग करना सीख सके। अत: हम सकते हैं कि स्कूल में जो पहली भाषा सिखायी जानी चाहिए वह मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा हो तथा हिन्दी भाषी राज्यों में द्वितीय भाषा के रूप में अंग्रेजी या कोई भी आधुनिक भाषा पढ़ायी जा सकती है। इस प्रकार I तथा II दोनों कथन सही है।
C. भाषा शिषण एक प्रक्रिया है या हम कह सकते है कि एक माध्यम है जिसकी सहायता से इस बात पर बल दिया जाता है कि बालक को किस प्रकार से पढ़ना-लिखना सिखाया जाए जिससे बालक भाषा का समझ के साथ प्रयोग करना सीख सके। अत: हम सकते हैं कि स्कूल में जो पहली भाषा सिखायी जानी चाहिए वह मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा हो तथा हिन्दी भाषी राज्यों में द्वितीय भाषा के रूप में अंग्रेजी या कोई भी आधुनिक भाषा पढ़ायी जा सकती है। इस प्रकार I तथा II दोनों कथन सही है।

Explanations:

भाषा शिषण एक प्रक्रिया है या हम कह सकते है कि एक माध्यम है जिसकी सहायता से इस बात पर बल दिया जाता है कि बालक को किस प्रकार से पढ़ना-लिखना सिखाया जाए जिससे बालक भाषा का समझ के साथ प्रयोग करना सीख सके। अत: हम सकते हैं कि स्कूल में जो पहली भाषा सिखायी जानी चाहिए वह मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा हो तथा हिन्दी भाषी राज्यों में द्वितीय भाषा के रूप में अंग्रेजी या कोई भी आधुनिक भाषा पढ़ायी जा सकती है। इस प्रकार I तथा II दोनों कथन सही है।