search
Q: Which of the following statement is correct? निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? I. Khadar soil is more fertile than Bangar soil. I. खादर मृदा बांगर मृदा से ज्यादा उपजाऊ होती है। II. Laterite soil is the result of excessive leaching from heavy rainfall. II. लेटराइट मृदा भारी वर्षा से अत्यधिक निक्षालन का परिणाम है।
  • A. Both I and II/I तथा II दोनों
  • B. Only I/केवल I
  • C. Only II/केवल II
  • D. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
Correct Answer: Option A - खादर मृदा, बांगर मृदा से ज्यादा उपजाऊ होती है। खादर और बांगर क्षेत्र आमतौर पर दोआब के क्षेत्रों में पाये जाते है। बांगर मृदा कंकडों और रेतीले दोमट से समृद्ध होती है जबकि खादर का निर्माण गाद और मिट्टी से होता है। *लेटराइट मृदा भारी वर्षा से अत्यधिक निक्षालन का परिणाम है। यह मिट्टी पूर्वी और पश्चिमी घाट के क्षेत्रों, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडि़शा आदि राज्यों में पायी जाती है। अत: उपर्युक्त विकल्प में से (a) सही है।
A. खादर मृदा, बांगर मृदा से ज्यादा उपजाऊ होती है। खादर और बांगर क्षेत्र आमतौर पर दोआब के क्षेत्रों में पाये जाते है। बांगर मृदा कंकडों और रेतीले दोमट से समृद्ध होती है जबकि खादर का निर्माण गाद और मिट्टी से होता है। *लेटराइट मृदा भारी वर्षा से अत्यधिक निक्षालन का परिणाम है। यह मिट्टी पूर्वी और पश्चिमी घाट के क्षेत्रों, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडि़शा आदि राज्यों में पायी जाती है। अत: उपर्युक्त विकल्प में से (a) सही है।

Explanations:

खादर मृदा, बांगर मृदा से ज्यादा उपजाऊ होती है। खादर और बांगर क्षेत्र आमतौर पर दोआब के क्षेत्रों में पाये जाते है। बांगर मृदा कंकडों और रेतीले दोमट से समृद्ध होती है जबकि खादर का निर्माण गाद और मिट्टी से होता है। *लेटराइट मृदा भारी वर्षा से अत्यधिक निक्षालन का परिणाम है। यह मिट्टी पूर्वी और पश्चिमी घाट के क्षेत्रों, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडि़शा आदि राज्यों में पायी जाती है। अत: उपर्युक्त विकल्प में से (a) सही है।