Correct Answer:
Option B - खाताबही (Ledger), तलपट तैयार करने के लिए आधार होता है। खाता-बही में विभिन्न खाते खोले जाते है और जर्नल की प्रविष्टियों को उसमें खतियाने के बाद उसके शेष या बाकी (Balance) निकाले जाते है। इन शेषों को तलपट में डेबिट एवं क्रेडिट कर लिया जाता है। खातों की गणितीय शुद्धता ज्ञात करने के उद्देश्य से तलपट (Trial Balance) बनाएं जाते है। जिसमें तलपट का डेबिट व क्रेडिट शेष बराबर होता है।
B. खाताबही (Ledger), तलपट तैयार करने के लिए आधार होता है। खाता-बही में विभिन्न खाते खोले जाते है और जर्नल की प्रविष्टियों को उसमें खतियाने के बाद उसके शेष या बाकी (Balance) निकाले जाते है। इन शेषों को तलपट में डेबिट एवं क्रेडिट कर लिया जाता है। खातों की गणितीय शुद्धता ज्ञात करने के उद्देश्य से तलपट (Trial Balance) बनाएं जाते है। जिसमें तलपट का डेबिट व क्रेडिट शेष बराबर होता है।