search
Q: Which of the following statement is correct? निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? I. In 1949, the planning commission is set up with the Prime Minister as its chairman. I. 1949 में, योजना आयोग की स्थापना प्रधानमंत्री को अध्यक्ष के रूप में लेकर की गई। II. GDP is the market value of all final goods and services produced in a country during a year. II. जी.डी.पी. एक वर्ष के दौरान देश में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का बाजार मूल्य है।
  • A. Only II/केवल II
  • B. I and II/I तथा II
  • C. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • D. Only I/केवल I
Correct Answer: Option A - 15 मार्च 1950 में योजना आयोग की स्थापना प्रधानमंत्री को अध्यक्ष के रूप में लेकर की गई थी। भारत का योजना आयोग, भारत सरकार की यह एक परामर्श दात्री संस्था है। जिसका प्रमुख कार्य पंचवर्षीय योजनाएं बनाना था। 2014 में इस संस्था का नाम बदलकर नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) किया गया। जी़ डी.पी. एक वर्ष के दौरान देश में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का अंतिम बाजार मूल्य है। अत: कथन II सत्य है।
A. 15 मार्च 1950 में योजना आयोग की स्थापना प्रधानमंत्री को अध्यक्ष के रूप में लेकर की गई थी। भारत का योजना आयोग, भारत सरकार की यह एक परामर्श दात्री संस्था है। जिसका प्रमुख कार्य पंचवर्षीय योजनाएं बनाना था। 2014 में इस संस्था का नाम बदलकर नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) किया गया। जी़ डी.पी. एक वर्ष के दौरान देश में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का अंतिम बाजार मूल्य है। अत: कथन II सत्य है।

Explanations:

15 मार्च 1950 में योजना आयोग की स्थापना प्रधानमंत्री को अध्यक्ष के रूप में लेकर की गई थी। भारत का योजना आयोग, भारत सरकार की यह एक परामर्श दात्री संस्था है। जिसका प्रमुख कार्य पंचवर्षीय योजनाएं बनाना था। 2014 में इस संस्था का नाम बदलकर नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) किया गया। जी़ डी.पी. एक वर्ष के दौरान देश में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं का अंतिम बाजार मूल्य है। अत: कथन II सत्य है।