search
Q: Which of the following is an advantage of a separate sewage conveyance system ?
  • A. Storm water increases load on the treatment plant/तूफानी जल उपचार प्लांट पर भार बढ़ा देता है।
  • B. Likely to get choked/जाम हो सकता है।
  • C. Strength of sewage is reduced by dilution सीवेज की सामर्थ्य को तनुकरण द्वारा घटाया जाता है।
  • D. Cost of installation is low स्थापन की लागत कम आती है।
Correct Answer: Option D - पृथक सीवेज प्रवाहित प्रणाली के गुण निम्नलिखित हैं– ∎ पृथक प्रणाली अपनाना सरल होता है क्योंकि वाहित मल के लिए अलग से कम व्यास के सीवर पाइप डाले जाते हैं और वर्षा जल को खुली नालियों में छोड़ दिया जाता है। अत: इसके स्थापना की लागत कम होती है। ∎ सीवेज की मात्रा तूफानी जल की तुलना में बहुत कम होती है, अत: सीवेज उपचार संयंत्र पर कम भार पड़ता है। ∎ पृथक प्रणाली में वाहित मल को वर्षा जल से अलग रखा जाता है, अत: बरसाती नदी-नालों के पानी के दूषित होने की सम्भावना कम रहती है। ∎ सैनेटरी सीवेज की मात्रा वर्ष भर एक जैसी रहती है, अत: सीवर खण्ड निर्धारित करना सरल पड़ता है। ∎ वर्षा जल के उपचार की कोई आवश्यकता नहीं रहती है, उसे सीधा नदी-नाले में बहाया जा सकता है।
D. पृथक सीवेज प्रवाहित प्रणाली के गुण निम्नलिखित हैं– ∎ पृथक प्रणाली अपनाना सरल होता है क्योंकि वाहित मल के लिए अलग से कम व्यास के सीवर पाइप डाले जाते हैं और वर्षा जल को खुली नालियों में छोड़ दिया जाता है। अत: इसके स्थापना की लागत कम होती है। ∎ सीवेज की मात्रा तूफानी जल की तुलना में बहुत कम होती है, अत: सीवेज उपचार संयंत्र पर कम भार पड़ता है। ∎ पृथक प्रणाली में वाहित मल को वर्षा जल से अलग रखा जाता है, अत: बरसाती नदी-नालों के पानी के दूषित होने की सम्भावना कम रहती है। ∎ सैनेटरी सीवेज की मात्रा वर्ष भर एक जैसी रहती है, अत: सीवर खण्ड निर्धारित करना सरल पड़ता है। ∎ वर्षा जल के उपचार की कोई आवश्यकता नहीं रहती है, उसे सीधा नदी-नाले में बहाया जा सकता है।

Explanations:

पृथक सीवेज प्रवाहित प्रणाली के गुण निम्नलिखित हैं– ∎ पृथक प्रणाली अपनाना सरल होता है क्योंकि वाहित मल के लिए अलग से कम व्यास के सीवर पाइप डाले जाते हैं और वर्षा जल को खुली नालियों में छोड़ दिया जाता है। अत: इसके स्थापना की लागत कम होती है। ∎ सीवेज की मात्रा तूफानी जल की तुलना में बहुत कम होती है, अत: सीवेज उपचार संयंत्र पर कम भार पड़ता है। ∎ पृथक प्रणाली में वाहित मल को वर्षा जल से अलग रखा जाता है, अत: बरसाती नदी-नालों के पानी के दूषित होने की सम्भावना कम रहती है। ∎ सैनेटरी सीवेज की मात्रा वर्ष भर एक जैसी रहती है, अत: सीवर खण्ड निर्धारित करना सरल पड़ता है। ∎ वर्षा जल के उपचार की कोई आवश्यकता नहीं रहती है, उसे सीधा नदी-नाले में बहाया जा सकता है।