search
Q: Which of the following is a teacher-generated cause of indiscipline ? निम्नलिखित में से कौन अनुशासन का शिक्षक जनित कारण है? I. Indifference to the problems of students I छात्रों की समस्याओं के प्रति उदासीनता। II. Poor teaching II. घटिया शिक्षण। III. Discriminatory treatments. III. भेदभावपूर्ण उपचार।
  • A. II and III/II तथा III
  • B. Only I/केवल I
  • C. I, II and III/I, II तथा III
  • D. I and II/I तथा II
Correct Answer: Option C - अनुशासन को एक आचार संहिता के रूप में सम्मान के संबंध में बाँधता है, न कि टूटने की स्थिति में नियम और दण्ड के रूप में। अनुशासन के शिक्षक जनित कारण निम्न है। * कई ग्रामीण स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र बिना किसी वास्तविक कारण के स्कूल से अनुपस्थित रहते है। जब वे एक अंतराल के बाद स्कूल आते है तो वे पाठ को समझ नहीं पाते है और इससे कक्षा में गड़बड़ी होती है। * जल छात्र कक्षा में क्या चल रहा है यह नहीं समझते है जिससे अशांति उत्पन्न होती है तो यह कक्षा में अनुशासनहीनता की ओर ले जाता है। * छात्रों के बीच भेदभावपूर्ण व्यवहार कक्षा में अनुशासनहीनता को ओर ले जाता है। * किसी भी कार्य को करने में उदासीनता या किसी कार्य को पूरा न कर पाने के कारण एक अनियंत्रित व्यवहार होता है जिसे अनुशासन हीनता कहते है। इस प्रकार I, II, III तीनों सही है।
C. अनुशासन को एक आचार संहिता के रूप में सम्मान के संबंध में बाँधता है, न कि टूटने की स्थिति में नियम और दण्ड के रूप में। अनुशासन के शिक्षक जनित कारण निम्न है। * कई ग्रामीण स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र बिना किसी वास्तविक कारण के स्कूल से अनुपस्थित रहते है। जब वे एक अंतराल के बाद स्कूल आते है तो वे पाठ को समझ नहीं पाते है और इससे कक्षा में गड़बड़ी होती है। * जल छात्र कक्षा में क्या चल रहा है यह नहीं समझते है जिससे अशांति उत्पन्न होती है तो यह कक्षा में अनुशासनहीनता की ओर ले जाता है। * छात्रों के बीच भेदभावपूर्ण व्यवहार कक्षा में अनुशासनहीनता को ओर ले जाता है। * किसी भी कार्य को करने में उदासीनता या किसी कार्य को पूरा न कर पाने के कारण एक अनियंत्रित व्यवहार होता है जिसे अनुशासन हीनता कहते है। इस प्रकार I, II, III तीनों सही है।

Explanations:

अनुशासन को एक आचार संहिता के रूप में सम्मान के संबंध में बाँधता है, न कि टूटने की स्थिति में नियम और दण्ड के रूप में। अनुशासन के शिक्षक जनित कारण निम्न है। * कई ग्रामीण स्कूलों में बड़ी संख्या में छात्र बिना किसी वास्तविक कारण के स्कूल से अनुपस्थित रहते है। जब वे एक अंतराल के बाद स्कूल आते है तो वे पाठ को समझ नहीं पाते है और इससे कक्षा में गड़बड़ी होती है। * जल छात्र कक्षा में क्या चल रहा है यह नहीं समझते है जिससे अशांति उत्पन्न होती है तो यह कक्षा में अनुशासनहीनता की ओर ले जाता है। * छात्रों के बीच भेदभावपूर्ण व्यवहार कक्षा में अनुशासनहीनता को ओर ले जाता है। * किसी भी कार्य को करने में उदासीनता या किसी कार्य को पूरा न कर पाने के कारण एक अनियंत्रित व्यवहार होता है जिसे अनुशासन हीनता कहते है। इस प्रकार I, II, III तीनों सही है।