Explanations:
निकिल लौह सेल का एक अवगुण यह है कि इसका आन्तरिक प्रतिरोध उच्च होता है। ∎ निकिल लौह सेल को एडिसन सेल भी कहते है। ∎ निकिल लौह सेल की पूर्ण आवेशन अवस्था में वि.वा.बल 1.2 वोल्ट प्रति सेल होता है। ∎ निकिल लौह सेल का धनात्मक इलेक्ट्रोड निकिल हाइड्राक्साइड तथा ऋणात्मक इलेक्ट्रोड आयरन (Fe) का बना होता है।