Explanations:
रामसर सम्मेलन की शुरुआत 1971 में ईरान के ‘रामसर’ नामक स्थल से हुई थी। रामसर सम्मेलन के अन्तर्गत आर्द्र भूमि के संरक्षण हेतु प्रावधान किए गए। भारत इसमें 1982 में शामिल हुआ। प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को ‘विश्व आर्द्र भूमि दिवस’ मनाया जाता है। रामसर के संबंध में दिए गये सभी कथन सत्य हैं-