Explanations:
वर्ष 2008 में भोपाल को विभाजित करके नर्मदापुरम को संभाग बनाया गया था। नर्मदापुरम संभाग में 3 जिले आते हैं- (1) होशंगाबाद (2) हरदा और (3) बैतूल। मध्य प्रदेश में 55 जिला तथा 10 संभाग हैं। मध्य प्रदेश राज्य में 52वाँ जिला निवाड़ी जो 2018 में टीकमगढ़ जिले से अलग करके बनाया गया है। सागर संभाग में 6 जिले, शहडोल संभाग में 3 जिले, तथा रीवा संभाग में 4 जिले हैं।