Explanations:
वंश (Genus) उस समूह को कहते हैं जिसमें ऐसी प्रजातियाँ होती है जिनमें आपस में सर्वाधिक समानता होती है। यह वर्गीकरण में Species (प्रजातियाँ) से ऊपर और Family (परिवार) से नीचे का स्तर है। उदाहरण Genus: Panthera इस वंश में आने वाली प्रजातियाँ है। Panthera leo (सिंह) Panthera tigris (बाघ) Panthera pardus (तेंदुआ) इन सभी में शिकार करने की समान शैली शरीर की बनावट और व्यवहारिक समानताएँ पाई जाती है, इसलिए ये एक ही वंश के अन्तर्गत रखे जाते हैं।