Explanations:
गर्भ के व्यवहार के सन्दर्भ में 16 सप्ताह तक, बाहरी स्पर्श के लिए भ्रूण की प्रतिक्रिया सम्पर्क के क्षेत्र में स्थानीयकृत होती है। गर्भाधान के क्षण से ही विकास की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। एक गर्भित कोशिका जो डिम्ब एवं शुक्राणु के सम्मिलन से निर्मित होती है, उसमें समस्त आनुवंशिक सूचनाएं कूट संकेतित रहती है जिससे कुछ समयांतराल के पश्चात एक पूर्ण मानव (जीव) का निर्माण होता है।