search
Q: Which of the following article of Directive Principles of State Policy directs the state to insure participation of workers in management of industries ? निम्नलिखित में से राज्य के नीति निदेशक तत्वों का कौनसा अनुच्छेद राज्य को निर्देशित करता है कि वे उद्योगों के प्रबंधन में कामगारों की सहभागिता सुनिश्चित करें ?
  • A. 43A
  • B. 39A
  • C. 38
  • D. 45
Correct Answer: Option A - भारतीय संविधान के भाग 4 में राज्य के नीति निदेशक तत्वों का प्रावधान है। अनुच्छेद 43A राज्य को निर्देशित करता है कि वह उद्योगों के प्रबंधन में कामगारों की सहभागिता को सुनिश्चित करे। इस अनुच्छेद को संविधान में 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा शामिल किया गया है। अनुच्छेद 38 : राज्य लोक कल्याण की अभिवृद्धि के लिए सामाजिक व्यवस्था बनाएगा। अनुच्छेद 39 (A) :समान न्याय और नि:शुल्क विधिक सहायता। अनुच्छेद 45 : छ: वर्ष से कम आयु के बच्चों की बाल्यावस्था की देखरेख एवं शिक्षा के लिए प्रावधान करता है।
A. भारतीय संविधान के भाग 4 में राज्य के नीति निदेशक तत्वों का प्रावधान है। अनुच्छेद 43A राज्य को निर्देशित करता है कि वह उद्योगों के प्रबंधन में कामगारों की सहभागिता को सुनिश्चित करे। इस अनुच्छेद को संविधान में 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा शामिल किया गया है। अनुच्छेद 38 : राज्य लोक कल्याण की अभिवृद्धि के लिए सामाजिक व्यवस्था बनाएगा। अनुच्छेद 39 (A) :समान न्याय और नि:शुल्क विधिक सहायता। अनुच्छेद 45 : छ: वर्ष से कम आयु के बच्चों की बाल्यावस्था की देखरेख एवं शिक्षा के लिए प्रावधान करता है।

Explanations:

भारतीय संविधान के भाग 4 में राज्य के नीति निदेशक तत्वों का प्रावधान है। अनुच्छेद 43A राज्य को निर्देशित करता है कि वह उद्योगों के प्रबंधन में कामगारों की सहभागिता को सुनिश्चित करे। इस अनुच्छेद को संविधान में 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा शामिल किया गया है। अनुच्छेद 38 : राज्य लोक कल्याण की अभिवृद्धि के लिए सामाजिक व्यवस्था बनाएगा। अनुच्छेद 39 (A) :समान न्याय और नि:शुल्क विधिक सहायता। अनुच्छेद 45 : छ: वर्ष से कम आयु के बच्चों की बाल्यावस्था की देखरेख एवं शिक्षा के लिए प्रावधान करता है।