Explanations:
मंदाकिनी नदी सतना जिले में चित्रकूट से उद्गमित होकर 50km बहते हुए उत्तर प्रदेश में कर्बी के निकट यमुना में मिल जाती है। इसी नदी के तट पर ‘रामघाट’ नामक एक घाट है, जहां मान्यताओं के अनुसार श्री राम अपने चित्रकूट निवास के दौरान स्नान किया करते थे।