Explanations:
अम्लीय वर्षा (Acid rain)– अम्ल वर्षा की घटना क्षोभमण्डल में, सल्फर के ऑक्साइड (SOₓ) और नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOₓ) के गैसीय उत्सर्जन से जलवाष्प और सूर्य की किरणों के साथ परस्पर क्रिया करने से अम्ल वर्षा का निर्माण होता है। अम्ल वर्षा जल का pH मान 5.6 से कम होता है।