Correct Answer:
Option D - तारामण्डल आकाश में दिखने वाले तारों के किसी समूह द्वारा निर्मित प्रतिरुप को कहा जाता है। प्राचीन भारत में तारामण्डल को नक्षत्र कहा जाता था। आधुनिक काल के खगोलशास्त्र में तारामंडल उन्हीं तारों के समूह को कहा जाता है जिन समूहों को अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ की सहमति प्राप्त हो। तारामण्डल के नाम उनकी आकृतियों के नाम पर रखे गये हैं। जिनके समान इन तारा समूहों की रचना होती है। प्रमुख तारामण्डल हैं- सप्तर्षि, मृगशीर्ष, धनु, ध्रुव मत्स्य, सिग्नस आदि।
D. तारामण्डल आकाश में दिखने वाले तारों के किसी समूह द्वारा निर्मित प्रतिरुप को कहा जाता है। प्राचीन भारत में तारामण्डल को नक्षत्र कहा जाता था। आधुनिक काल के खगोलशास्त्र में तारामंडल उन्हीं तारों के समूह को कहा जाता है जिन समूहों को अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ की सहमति प्राप्त हो। तारामण्डल के नाम उनकी आकृतियों के नाम पर रखे गये हैं। जिनके समान इन तारा समूहों की रचना होती है। प्रमुख तारामण्डल हैं- सप्तर्षि, मृगशीर्ष, धनु, ध्रुव मत्स्य, सिग्नस आदि।