search
Q: Where is ‘‘Himalaya Mega Food Park’’ established in Uttarakhand? उत्तराखंड में ``हिमालय मेगा फ़ूड पार्क कहाँ स्थापित किया गया है?
  • A. Jwalapur, Haridwar/ज्वालापुर, हरिद्वार
  • B. Bhimtal, Nainital/भीमताल, नैनीताल
  • C. Mahua Khera, Kashipur/महुआखेड़ा, काशीपुर
  • D. Doiwala, Dehradun/पिथौरागढ़
Correct Answer: Option C - उत्तराखण्ड में हरिद्वार के बाद काशीपुर के महुआखेड़ा में हिमालयन फ़ूड पार्क स्थापित किया गया। राज्य में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में फल एवं सब्जी जैसे, सेब नाशपाती, खुमानी, आलूबुखारा, माल्टा, टमाटर आदि अधिक मात्रा में होता है, लेकिन ट्रांसपोर्ट व बाजार न होने की स्थिति में इनका उचित कीमत नहीं मिल पाता। फूर्ड पार्क स्थापित होने पर किसानों के उत्पाद से आचार, जूस आदि निर्माण कर बेचने में सहूलियत प्राप्त होगी।
C. उत्तराखण्ड में हरिद्वार के बाद काशीपुर के महुआखेड़ा में हिमालयन फ़ूड पार्क स्थापित किया गया। राज्य में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में फल एवं सब्जी जैसे, सेब नाशपाती, खुमानी, आलूबुखारा, माल्टा, टमाटर आदि अधिक मात्रा में होता है, लेकिन ट्रांसपोर्ट व बाजार न होने की स्थिति में इनका उचित कीमत नहीं मिल पाता। फूर्ड पार्क स्थापित होने पर किसानों के उत्पाद से आचार, जूस आदि निर्माण कर बेचने में सहूलियत प्राप्त होगी।

Explanations:

उत्तराखण्ड में हरिद्वार के बाद काशीपुर के महुआखेड़ा में हिमालयन फ़ूड पार्क स्थापित किया गया। राज्य में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में फल एवं सब्जी जैसे, सेब नाशपाती, खुमानी, आलूबुखारा, माल्टा, टमाटर आदि अधिक मात्रा में होता है, लेकिन ट्रांसपोर्ट व बाजार न होने की स्थिति में इनका उचित कीमत नहीं मिल पाता। फूर्ड पार्क स्थापित होने पर किसानों के उत्पाद से आचार, जूस आदि निर्माण कर बेचने में सहूलियत प्राप्त होगी।