search
Q: Whenever a teacher gives a threat of punishment of failure, he is using ______. जब भी कोई शिक्षक विफलता की सजा की धमकी देता है, तो वह________ का उपयोग कर रहा है। I. Positive reinforcement. I. सकारात्मक सुदृढीकरण। II. Negative reinforcement. II. नकारात्मक सुदृढीकरण।
  • A. Only I/केवल I
  • B. Only II/केवल II
  • C. Both I and II/I तथा II दोनों
  • D. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
Correct Answer: Option B - जब भी कोई विफलता की सजा की धमकी देता है, तो दिये गये वह नकारात्मक सुदृढ़ीकरण का उपयोग करता है। इस प्रकार के दृष्टिकोण से शिक्षक एवं शिक्षार्थी के बीच की अन्त:क्रिया प्रभावित होती है। बच्चे तनाव युक्त होने लगते है क्योंकि शिक्षक की धमकी उनमें भय उत्पन्न करती है जिसकी वजह से बालक विकास प्रक्रिया प्रभावित होती है। किसी भी छात्र के लिए नकारात्मक सुदृढ़ीकरण अत्यन्त हानिप्रद है। यह उनके सपनों और उपलब्धियों को शून्य कर देता है। नकारात्मक सुदृढ़ीकरण बच्चों के करियर, स्वास्थ्य एवं संबंधी को भी प्रभावित करता है। इसे देखा जाए तो यह सफलता की दृष्टि से बड़ी बाधा है। इसलिए एक प्रभावी शिक्षक को हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए क्योंकि बच्चे अपने शिक्षक को भी आत्मसात करते है। अत: केवल II सही है।
B. जब भी कोई विफलता की सजा की धमकी देता है, तो दिये गये वह नकारात्मक सुदृढ़ीकरण का उपयोग करता है। इस प्रकार के दृष्टिकोण से शिक्षक एवं शिक्षार्थी के बीच की अन्त:क्रिया प्रभावित होती है। बच्चे तनाव युक्त होने लगते है क्योंकि शिक्षक की धमकी उनमें भय उत्पन्न करती है जिसकी वजह से बालक विकास प्रक्रिया प्रभावित होती है। किसी भी छात्र के लिए नकारात्मक सुदृढ़ीकरण अत्यन्त हानिप्रद है। यह उनके सपनों और उपलब्धियों को शून्य कर देता है। नकारात्मक सुदृढ़ीकरण बच्चों के करियर, स्वास्थ्य एवं संबंधी को भी प्रभावित करता है। इसे देखा जाए तो यह सफलता की दृष्टि से बड़ी बाधा है। इसलिए एक प्रभावी शिक्षक को हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए क्योंकि बच्चे अपने शिक्षक को भी आत्मसात करते है। अत: केवल II सही है।

Explanations:

जब भी कोई विफलता की सजा की धमकी देता है, तो दिये गये वह नकारात्मक सुदृढ़ीकरण का उपयोग करता है। इस प्रकार के दृष्टिकोण से शिक्षक एवं शिक्षार्थी के बीच की अन्त:क्रिया प्रभावित होती है। बच्चे तनाव युक्त होने लगते है क्योंकि शिक्षक की धमकी उनमें भय उत्पन्न करती है जिसकी वजह से बालक विकास प्रक्रिया प्रभावित होती है। किसी भी छात्र के लिए नकारात्मक सुदृढ़ीकरण अत्यन्त हानिप्रद है। यह उनके सपनों और उपलब्धियों को शून्य कर देता है। नकारात्मक सुदृढ़ीकरण बच्चों के करियर, स्वास्थ्य एवं संबंधी को भी प्रभावित करता है। इसे देखा जाए तो यह सफलता की दृष्टि से बड़ी बाधा है। इसलिए एक प्रभावी शिक्षक को हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिए क्योंकि बच्चे अपने शिक्षक को भी आत्मसात करते है। अत: केवल II सही है।