Correct Answer:
Option C - नियत क्रमबद्ध सख्यायों का मध्य मूल्य माध्यिका (Median) होती है। माध्यिका समंक श्रेणी का वह पदमूल्य है, जो समूह के दो समान भागों में इस प्रकार विभक्त करता है कि एक भाग में समस्त माध्यिका मूल्य से अधिक और दूसरे भाग में समस्त मूल्य उससे कम हो। चूँकि माध्यिका स्थिति का माध्य है अत: X- चर मूल्यों के योग पर निर्भर नहीं होता है। यह माध्यिका का गुण भी है तथा दोष भी।
C. नियत क्रमबद्ध सख्यायों का मध्य मूल्य माध्यिका (Median) होती है। माध्यिका समंक श्रेणी का वह पदमूल्य है, जो समूह के दो समान भागों में इस प्रकार विभक्त करता है कि एक भाग में समस्त माध्यिका मूल्य से अधिक और दूसरे भाग में समस्त मूल्य उससे कम हो। चूँकि माध्यिका स्थिति का माध्य है अत: X- चर मूल्यों के योग पर निर्भर नहीं होता है। यह माध्यिका का गुण भी है तथा दोष भी।