search
Q: निर्देश (प्र. सं. 111-112) निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दीजिए। भाषा प्रतीकों का एक व्यवस्थित ढाँचा है। इन प्रतीकों से बनी भाषा द्वारा ही एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक सांस्कृतिक विचार व धरोहर संचरित होती है। यह संस्कृति का अहम हिस्सा है। संस्कृति की तरह ही भाषा इन्सान के पैदा होने से पहले ही उपस्थित रहती है। अमेरिका में पैदा होने वाला बच्चा अंग्रेजी भाषा के सम्पर्वâ में आता है, रूस में पैदा होने वाला रूसी के, इसी तरह भाषाएँ अलग-अलग समाजों में प्रतीकात्मक समझ के लिए एक सन्दर्भ प्रदान करती हैं। इस मायने में भाषा संस्कृति का हिस्सा है जो इन्सान का अनुभवातीत करता है। भाषा के बिना संस्कृति को संचारित करने में परेशानी होगी। संस्कृति के बिना मानव अपनी अद्वितीय मानवता खो देंगे।‘अनुभवातीत’ का मतलब है–
  • A. अतीत व अनुभव
  • B. अनुभव का अतीत
  • C. अनुभव के परे
  • D. अनुभवहीनता
Correct Answer: Option B - ‘अनुभवातीत’ का मतलब अनुभव के परे होता है।
B. ‘अनुभवातीत’ का मतलब अनुभव के परे होता है।

Explanations:

‘अनुभवातीत’ का मतलब अनुभव के परे होता है।