Explanations:
■ खोखले ब्लॉक, जिसमें छिद्र होते हैं जो अनुप्रस्थ काट क्षेत्र के एक चौथाई (आमतौर पर आधे से अधिक) तक लिया जाता है। ■ खोखले ब्लॉक का उपयोग बाउण्डरी फेंसिंग तथा अन्य बड़ी संरचनाओं के निर्माण के दौरान किया जाता है। ■ खोखले ब्लॉक का उपयोग, संरचना के अचल भार को कम करता है।