Explanations:
ग्लोबल क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स (GQII) 2021 में भारतीय गुणवत्ता परिषद् (QCI) के तहत भारत की राष्ट्रीय मान्यता प्रणाली (India's Accreditation System) को विश्व में 5वें स्थान पर रखा गया है जबकि भारत की समग्र क्यूआई प्रणाली 10वें स्थान पर बनी हुई है। GQII गुणवत्ता बुनियादी ढाँचे (QI) के आधार पर विश्व की 184 अर्थव्यवस्थाओं को रैंक प्रदान करता है।