search
Q: A teacher gives lectures on the annual day, she is able to convey her message clearly and interacts with the audience. She respects the audience and is able to understand their point of view. What kind of skills are being highlighted here? एक शिक्षिका वार्षिक दिवस पर व्याख्यान देती है, वह अपने संदेश को स्पष्ट रूप से बताने में सक्षम हैं और दर्शकों के साथ बातचीत करती है। वह दर्शकों का सम्मान करती है और उनकी बात को समझने में सक्षम है। यहाँ किस प्रकार के कौशल पर प्रकाश डाला जा रहा है?
  • A. Affective skills/भावात्मक कौशल
  • B. Communicative skill/संचार कौशल
  • C. Intra-personal skills/इंट्रा पर्सनल स्किल्स
  • D. Social skills/सामाजिक कौशल
Correct Answer: Option B - एक शिक्षिका वार्षिक दिवस पर व्याख्यान देती है, वह अपने संदेश को स्पष्ट रूप से बताने में सक्षम है और दर्शकों के साथ बातचीत करती है। वह दर्शकों का सम्मान करती है और उनकी बात को समझने में सक्षम है। यहाँ संचार कौशल पर प्रकाश डाला जा रहा है। संचार कौशल विचारों को किसी अन्य व्यक्ति तक बेहतर तरीके से पहुँचाने की एक कला हैं संचार कौशल को पाँच भागों में बाटा गया है– • मौखिक संचार, गैर-मौखिक संचार, दृश्य संचार, सुनना एवं लिखित संचार।
B. एक शिक्षिका वार्षिक दिवस पर व्याख्यान देती है, वह अपने संदेश को स्पष्ट रूप से बताने में सक्षम है और दर्शकों के साथ बातचीत करती है। वह दर्शकों का सम्मान करती है और उनकी बात को समझने में सक्षम है। यहाँ संचार कौशल पर प्रकाश डाला जा रहा है। संचार कौशल विचारों को किसी अन्य व्यक्ति तक बेहतर तरीके से पहुँचाने की एक कला हैं संचार कौशल को पाँच भागों में बाटा गया है– • मौखिक संचार, गैर-मौखिक संचार, दृश्य संचार, सुनना एवं लिखित संचार।

Explanations:

एक शिक्षिका वार्षिक दिवस पर व्याख्यान देती है, वह अपने संदेश को स्पष्ट रूप से बताने में सक्षम है और दर्शकों के साथ बातचीत करती है। वह दर्शकों का सम्मान करती है और उनकी बात को समझने में सक्षम है। यहाँ संचार कौशल पर प्रकाश डाला जा रहा है। संचार कौशल विचारों को किसी अन्य व्यक्ति तक बेहतर तरीके से पहुँचाने की एक कला हैं संचार कौशल को पाँच भागों में बाटा गया है– • मौखिक संचार, गैर-मौखिक संचार, दृश्य संचार, सुनना एवं लिखित संचार।