Correct Answer:
Option D - भंगुरता (Brittleness)–यह धातु का वह गुण है जिसके कारण इस पर चोट लगाने पर यह टुकड़े-टुकड़े होकर टूट जाती है। यदि कॉस्ट ऑयरन, स्टील और सीसे (Lead) के टुकड़ों पर एक जैसे बल (Force) से चोट लगाई जाए तो कॉस्ट आयरन टूट जाएगा। इससे सिद्ध होता है कि कॉस्ट आयरन (Cast Iron) भंगुर (Brittle) है।
D. भंगुरता (Brittleness)–यह धातु का वह गुण है जिसके कारण इस पर चोट लगाने पर यह टुकड़े-टुकड़े होकर टूट जाती है। यदि कॉस्ट ऑयरन, स्टील और सीसे (Lead) के टुकड़ों पर एक जैसे बल (Force) से चोट लगाई जाए तो कॉस्ट आयरन टूट जाएगा। इससे सिद्ध होता है कि कॉस्ट आयरन (Cast Iron) भंगुर (Brittle) है।