search
Q: उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिये– 1. वह ग्राम सभा द्वारा अपदस्थ किया जा सकता है। 2. पद ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष बाद ही वह अपदस्थ किया जा सकता है। 3. वह साधारण बहुमत से अपदस्थ किया जा सकता है। 4. वह दो-तिहाई बहुमत से अपदस्थ किया जा सकता है। इन कथनों में से–
  • A. 1, 2 और 3 सही हैं
  • B. 1, 2 और 4 सही हैं
  • C. 1 और 2 सही हैं
  • D. 1 और 4 सही हैं
Correct Answer: Option D - –ग्राम प्रधान/उप प्रधान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर पंचायत के आधे सदस्यों के हस्ताक्षर आवश्यक हैं साथ ही बैठक में उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत भी अपेक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि ऐसा प्रस्ताव एक वर्ष में एक बार ही लाया जा सकता है। अत:– प्रश्नगत विकल्प (1) और (4) सत्य हैं।
D. –ग्राम प्रधान/उप प्रधान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर पंचायत के आधे सदस्यों के हस्ताक्षर आवश्यक हैं साथ ही बैठक में उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत भी अपेक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि ऐसा प्रस्ताव एक वर्ष में एक बार ही लाया जा सकता है। अत:– प्रश्नगत विकल्प (1) और (4) सत्य हैं।

Explanations:

–ग्राम प्रधान/उप प्रधान के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर पंचायत के आधे सदस्यों के हस्ताक्षर आवश्यक हैं साथ ही बैठक में उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत भी अपेक्षित हैं। उल्लेखनीय है कि ऐसा प्रस्ताव एक वर्ष में एक बार ही लाया जा सकता है। अत:– प्रश्नगत विकल्प (1) और (4) सत्य हैं।