Explanations:
सीमेंट के महीन कणों का प्रभाव - (i) जलयोजन की दर बढ़ जाती है। (ii) सामर्थ्य ग्रहण करने की दर में वृद्धि (iii) ऊष्मा उत्पादन में वृद्धि महीन सीमेंट जलयोजन के लिए अधिक सतही क्षेत्रफल प्रदान करता है जिससे सीमेंट की सामर्थ्य ग्रहण करने की दर में वृद्धि हो जाती है।