Explanations:
सोडियम एक ऐसी क्षार धातु है, जिसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है। सोडियम का प्रतीक 'Na' है। सोडियम एक चमकदार धातु है। वायु में ऑक्सीकरण के कारण इस पर शीघ्र ही परत जम जाती है। यह एक नरम धातु है तथा विघुत का उत्तम चालक है। अशुद्ध अमोनिया द्रव में सोडियम घुलकर नीला विलयन देता है। पारद से मिलकर यह ठोस मिश्रधातु बनाती है।