Explanations:
रानी की वाव भारत के गुजरात राज्य के पाटण में स्थित प्रसिद्ध बावड़ी (सीढीदार कुआ) है। रानी की वाव वर्ष 1063 में सोलंकी शासन के राजा भीमदेव प्रथम की याद में उनकी पत्नी रानी उदयमति ने बनवाया था। यह वाव 64 मीटर लम्बा, 20 मीटर चौड़ा तथा 27 मी. गहरा हैं। यह भारत में अपनी तरह का अनूठा वाव है। सरस्वती नदी के किनारे स्थित इस बावड़ी को इसकी अद्भुत एवं विशाल संरचना की वजह से यूनेस्कों द्वारा 2014 में इसे विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया।