Explanations:
अपहोल्सटरी (Upholstery) का उपयोग फर्नीचर को ढकने के लिए किया जाता है। इससे फर्नीचर का जीवन बढ़ जाता है, साथ ही कक्ष की सुन्दरता में भी अतिशय वृद्धि हो जाती है। इस प्रकार अपहोल्स्टरी का उपयोग मुख्यत: निम्न उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाता है। 1. फर्नीचर के जीवन में बढ़ोत्तरी करना अर्थात – फर्नीचर को मजबूत एवं टिकाऊ बनाना। 2. फर्नीचर की उपयोगिता बढ़ाना तथा 3. कला की सुन्दरता में वृद्धि करना।