Explanations:
मुहम्मद बिन तुगलक का समय उसकी असफल योजनाओं के साथ प्राकृतिक आपदाओं के लिए भी जाना जाता है। इसी क्रम में उसके राज्य में 12 वर्ष का अकाल पड़ा। इसके कारण देश के विभिन्न हिस्सों से लोग केन्द्र की तरफ पलायन करने लगे। अचानक जनसंख्या दबाव बढ़ने एवं उसके अनुरूप सुविधाओं के अभाव के कारण महामारी पैâल गयी। इस समय सुल्तान ने स्वर्ग-द्वारी नामक अस्थायी शिविर में निवास किया। यह शिविर गंगा नदी के किनारे बिलग्राम के पास अवस्थित था। सुल्तान ने काफी राहत के उपाय किये और करों को माफ कर दिया। अन्य योजनाओं की तरह इस समस्या के समाधान में भी सुल्तान पूर्णत: सफल नहीं रहा।