Explanations:
हृदय के पेसमेकर को साइनोऑरिक्यूलर नोड (S.A. नोड) कहते हैं और हृदय के पेससेटर को ऑरिक्यूलो-वेन्ट्रीकुलर नोड या (A.V. नोड) कहते हैं। साइनोऑरिक्यूलर नोड (S.N. नोड) या पेसमेकर का कार्य हृदय स्पंदन को प्रारम्भ करना है। इसमें हृदय आवेग तरंग के रूप में हृदयपेशियों में प्रवेश कर जाते हैं।