Correct Answer:
Option D - बायोमैग्निफिकेशन (जैव-आवर्द्धन) का अर्थ खाद्य शृंखला के अन्त तक अजैव निम्नकरणीय प्रदूषकों के संकेन्द्रण में वृद्धि से है। जैव–आवद्र्धन का अर्थ उस प्रवृत्ति से है जिसमें प्रदूषक जैसे–जैसे एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर पर जाते हैं वैसे–वैसे उनका सांद्रण भी बढ़ता जाता है। इस प्रकार जैव-आवर्द्धन में आहार शृंखला की एक कड़ी से अगली कड़ी में प्रदूषकों का सांद्रण बढ़ता है। जैव आवर्द्धन होने के लिए प्रदूषकों में चार तत्त्वों का होना आवश्यक है– दीर्घ स्थायित्व, गतिशीलता, विभिन्न प्रकार की वसा में विलयशीलता व जैविक सक्रियता।
D. बायोमैग्निफिकेशन (जैव-आवर्द्धन) का अर्थ खाद्य शृंखला के अन्त तक अजैव निम्नकरणीय प्रदूषकों के संकेन्द्रण में वृद्धि से है। जैव–आवद्र्धन का अर्थ उस प्रवृत्ति से है जिसमें प्रदूषक जैसे–जैसे एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर पर जाते हैं वैसे–वैसे उनका सांद्रण भी बढ़ता जाता है। इस प्रकार जैव-आवर्द्धन में आहार शृंखला की एक कड़ी से अगली कड़ी में प्रदूषकों का सांद्रण बढ़ता है। जैव आवर्द्धन होने के लिए प्रदूषकों में चार तत्त्वों का होना आवश्यक है– दीर्घ स्थायित्व, गतिशीलता, विभिन्न प्रकार की वसा में विलयशीलता व जैविक सक्रियता।