Correct Answer:
Option A - शिक्षिका ने कक्षा में अपनी पाठ योजना दी और अध्ययन सामग्री को गूगल ड्राइव पर अपलोड किया। उसने सभी छात्रों को उनकी आसानी के लिए लिंक की पहुँच प्रदान की। उसने क्लाउड कम्प्यूटिंग (Cloud Computing) ICT स्त्रोत्र का उपयोग किया। क्लाउड कम्प्यूटिंग या मेघ संगणना वास्तव में इंटरनेट आधारित प्रक्रिया और कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल है। गूगल एप्स क्लाउड कम्प्यूटिंग का एक उदहारण है जो विजनेस ऐप्लीकेशन ऑनलाइन मुहैया कराता है और वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर यहाँ तक पहुँचा जा सकता है। अर्थात् क्लाउड कंप्यूटिंग की एक शैली है जिसमें गतिक रूप से परिभाष्य और अक्सर अभासी संसाधनों को इंटरनेट पर एक सेवा के रूप में उपलब्ध कराया जाता है।
A. शिक्षिका ने कक्षा में अपनी पाठ योजना दी और अध्ययन सामग्री को गूगल ड्राइव पर अपलोड किया। उसने सभी छात्रों को उनकी आसानी के लिए लिंक की पहुँच प्रदान की। उसने क्लाउड कम्प्यूटिंग (Cloud Computing) ICT स्त्रोत्र का उपयोग किया। क्लाउड कम्प्यूटिंग या मेघ संगणना वास्तव में इंटरनेट आधारित प्रक्रिया और कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल है। गूगल एप्स क्लाउड कम्प्यूटिंग का एक उदहारण है जो विजनेस ऐप्लीकेशन ऑनलाइन मुहैया कराता है और वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर यहाँ तक पहुँचा जा सकता है। अर्थात् क्लाउड कंप्यूटिंग की एक शैली है जिसमें गतिक रूप से परिभाष्य और अक्सर अभासी संसाधनों को इंटरनेट पर एक सेवा के रूप में उपलब्ध कराया जाता है।