Correct Answer:
Option A - माल्थस के अनुसार जनसंख्या में वृद्धि ज्यामितीय मात्रा में होती है जबकि खाद्यान्न में वृद्धि अंकगणितीय मात्रा में होती है। फलस्वरूप अति जनसंख्या की स्थिति होगी और यदि उसको प्रतिबन्धित नहीं किया गया तो कुछ नैसर्गिक प्रतिबन्ध जैसे-अकाल, भूखमरी उत्पन्न होंगे और जनंसख्या कम हो जाएगी। माल्थस ने इसे जनसंख्या जाल कहा है। माल्थस ने कहा है कि यदि मजदूरी बढ़ती है तब इसका परिणाम जनसंख्या में वृद्धि होगा।
A. माल्थस के अनुसार जनसंख्या में वृद्धि ज्यामितीय मात्रा में होती है जबकि खाद्यान्न में वृद्धि अंकगणितीय मात्रा में होती है। फलस्वरूप अति जनसंख्या की स्थिति होगी और यदि उसको प्रतिबन्धित नहीं किया गया तो कुछ नैसर्गिक प्रतिबन्ध जैसे-अकाल, भूखमरी उत्पन्न होंगे और जनंसख्या कम हो जाएगी। माल्थस ने इसे जनसंख्या जाल कहा है। माल्थस ने कहा है कि यदि मजदूरी बढ़ती है तब इसका परिणाम जनसंख्या में वृद्धि होगा।