Correct Answer:
Option A - सर्वेक्षण किये जाने वाला क्षेत्र का प्रारम्भिक निरीक्षण को आवीक्षण (Reconnaissance) कहा जाता है। सर्वेक्षक, सर्वेक्षण करता है या सूचकांक रेखा-चित्र या की-प्लान (Key plan) तैयार करता है। पूरे क्षेत्र में घूमकर भूमि का निरीक्षण किया जाता है तथा सड़क, नदी तथा सीमाओं की स्थिति निर्धारित की जाती है। जरीब रेखा पर विभिन्न कठिनाइयों, चयनित स्टेशन तथा स्वच्छ रेखा-चित्र तैयार करने को सूचकांक रेखा-चित्र (Index sketch or key plan) कहा जाता है।
A. सर्वेक्षण किये जाने वाला क्षेत्र का प्रारम्भिक निरीक्षण को आवीक्षण (Reconnaissance) कहा जाता है। सर्वेक्षक, सर्वेक्षण करता है या सूचकांक रेखा-चित्र या की-प्लान (Key plan) तैयार करता है। पूरे क्षेत्र में घूमकर भूमि का निरीक्षण किया जाता है तथा सड़क, नदी तथा सीमाओं की स्थिति निर्धारित की जाती है। जरीब रेखा पर विभिन्न कठिनाइयों, चयनित स्टेशन तथा स्वच्छ रेखा-चित्र तैयार करने को सूचकांक रेखा-चित्र (Index sketch or key plan) कहा जाता है।