Explanations:
डम्पी लेवल में चार मूलभूत रेखायें होती है– ∎ डम्पी लेवल ट्यूब की धुरी ऊर्ध्वाधर अक्ष के लंबवत होनी चाहिए। ∎ क्षैतिज क्रॉस तन्तु ऊर्ध्वाधर अक्ष के लंबवत समतल में होना चाहिए ताकि जब उपकरण ठीक से समतल में हो जाए, तो यह क्षैतिज तल में हो। ∎ दृष्टि की रेखा लेवल ट्यूब की धुरी के समांतर होनी चाहिए। ∎ दृष्टि की रेखा, अभिदृश्यक लेंस की धुरी और प्रकाशीय अक्ष का मेल होना चाहिए।थनत्-2