search
Q: Which of the following statements is incorrect regarding cyber security? साइबर सुरक्षा के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
  • A. Cyber safety and security has become an urgent issue /साइबर सुरक्षा और संरक्षा एक अत्यावश्यक मुद्दा बन गया है।
  • B. Cyber security is executed using malware, viruses, trojans, botnets and social engineering /साइबर सुरक्षा को मैलवेयर, वायरस, ट्रोजन, बॉटनेट और सोशल इंजीनियरिंग का उपयोग करके एक्जीक्यूट किया जाता है।
  • C. Cyber is no longer limited to security only it is now also linked to social economics/साइबर अब केवल सुरक्षा तक ही सीमित नहीं रह गया है, अब सामाजिक अर्थशास्त्र से भी जुड़ गया है।
  • D. It focus protecting and protecting computer system, network and our digital lives from disruption/यह कंप्यूटर सिस्टम, नेटवर्क और हमारे डिजिटल जीवन को व्यवधान से बचाने और पर केंद्रित है।
Correct Answer: Option B - साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में दिये गये कथन (b) गलत है क्योंकि साइबर सुरक्षा का उद्देश्य यह नहीं है कि इसे एक्जीक्यूट किया जाए, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य है नेटवर्क , सिस्टम और डेटा को सुरक्षित रखना ताकि ऐसे हमलो का आवरण हो सके।
B. साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में दिये गये कथन (b) गलत है क्योंकि साइबर सुरक्षा का उद्देश्य यह नहीं है कि इसे एक्जीक्यूट किया जाए, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य है नेटवर्क , सिस्टम और डेटा को सुरक्षित रखना ताकि ऐसे हमलो का आवरण हो सके।

Explanations:

साइबर सुरक्षा के सन्दर्भ में दिये गये कथन (b) गलत है क्योंकि साइबर सुरक्षा का उद्देश्य यह नहीं है कि इसे एक्जीक्यूट किया जाए, बल्कि इसका मुख्य उद्देश्य है नेटवर्क , सिस्टम और डेटा को सुरक्षित रखना ताकि ऐसे हमलो का आवरण हो सके।