Explanations:
ACSR का पूर्ण रुप एल्यूमिनियम कंडक्टर स्टील रेनफोर्स्ड (Aluminium conductor steel Reinforced) है। महत्वपूर्ण बिन्दु – तुल्य ताम्र चालकों की अपेक्षा इनका स्वभार कम होता है। स्वतन्त्र स्थिति, तेज वायु एवं हिमपात रहित स्थिति में लाइन झोल कम होता है। इनकी तन्य सामर्थ्य उच्च होती है। इनकी स्पान व आलम्बों की संख्या कम हो जाती है। परिणाम स्वरूप प्रतिष्ठापन कीमत घट जाती है। इनकी मोटाई अधिक होने के कारण लाइन में किरीट हानियाँ कम हो जाती है। इसलिये इन्हें उच्च वोल्टता की शिरोपरि लाइन में प्रयुक्त किया जा सकता है। मोटे चालक के कारण शक्ति हानियाँ एवं रेडियों व्यतिकरण कम होता है।