Explanations:
मंगल ग्रह की सतह का लाल रंग, मुख्य रूप से उसके मिट्टी में मौजूद आयरन ऑक्साइड (लौह का ऑक्साइड) के कारण होता है। आयरन ऑक्साइड (Fe₂O₃) को हम जंग के रूप में भी जानते हैं। • मंगल ग्रह सूर्य से क्रम के आधार पर चौथा ग्रह है इसका नाम रोमन युद्ध के देवता के नाम पर रखा गया है।