Correct Answer:
Option C - रानी पद्मावती का संंबंध चित्तौड़गढ़ से है। यह चित्तौड़गढ़ के राजा रतनसिंह की पत्नी थीं। अलाउद्दीन खिलजी ने जब चित्तौड़ पर 1303 में आक्रमण किया, तब वहां के शासक राजा रतनसिंह थे। अलाउद्दीन से 7 माह तक युद्धरत् होने के पश्चात रतनसिंह ने पराजय स्वीकार कर आत्म-समर्पण कर दिया जिसे अलाउद्दीन ने बंदी बना लिया। अलाउद्दीन का किले पर अधिकार हो गया और रानी पद्मावती ने अनेक स्त्रियों के साथ जौहर कर लिया।
C. रानी पद्मावती का संंबंध चित्तौड़गढ़ से है। यह चित्तौड़गढ़ के राजा रतनसिंह की पत्नी थीं। अलाउद्दीन खिलजी ने जब चित्तौड़ पर 1303 में आक्रमण किया, तब वहां के शासक राजा रतनसिंह थे। अलाउद्दीन से 7 माह तक युद्धरत् होने के पश्चात रतनसिंह ने पराजय स्वीकार कर आत्म-समर्पण कर दिया जिसे अलाउद्दीन ने बंदी बना लिया। अलाउद्दीन का किले पर अधिकार हो गया और रानी पद्मावती ने अनेक स्त्रियों के साथ जौहर कर लिया।