Explanations:
पानी में विद्यमान रोगजनक जीवाणुओं को रसायनों द्वारा नष्ट करना जल का रोगाणुनाशन कहलाता है। पानी के रोगाणुनाशन के लिए यह आवश्यक नहीं होता है कि जल के सभी जीवाणुओं को नष्ट कर दिया जाये बल्कि रोगजनक जीवाणु को नष्ट किया जाता है। पानी के रोगाणुनाशन के लिए प्रयोग किये जाने वाले रसायन रोगाणुनाशी (Disinfectants) के नाम से जाने जाते हैं। रोगाणुनाशन की दक्षता पानी के उच्च pH मान पर कम होती है। pH मान 8 से अधिक होने पर जीवाणुनाशन क्रिया मन्द पड़ जाती है।