8
आठ मित्र A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के परित: केन्द्र की ओर मुँह किए हुए बैठे है। लेकिन यह आवश्यक नहीं कि वे उपरोक्त क्रम में ही बैठे हों। F, D के ठीक बगल में है। C, A के दाईं ओर दूसरे स्थान पर है। A और D के बीच में केवल दो व्यक्ति है। E और G अगल-बगल बैठे हैं, तथा H और F भी अगल-बगल बैठे है। B, F के बाईं ओर तीसरे स्थान पर है। D, G के बाईं ओर तीसरे स्थान पर है। यदि B से दक्षिणावर्त दिशा में देखा जाए, तो B और G के बीच में कितने व्यक्ति बैठे हैं ?