search
Q: Teacher can integrate curricular concepts in any familiar game and motivate students to play that game in the classroom. Which of the following advantages will this method of teaching provide? एक शिक्षक किसी भी परिचित खेल में पाठ्यचर्या संबंधी अवधारणाओं को एकीकृत कर सकता है और छात्रों को कक्षा में वह खेल खेलने के लिए प्रेरित कर सकता है। शिक्षण की यह पद्धति निम्नलिखित में से कौन-सा लाभ प्रदान करेगी ?
  • A. It will establish control over the students/यह उन्हें भविष्य में कठिन कार्यों को पूरा करने में मदद करेगा
  • B. This will establish control over the students/ इससे छात्रों पर नियंत्रण स्थापित होगा
  • C. Concentration will be high but fatigue will not occur/एकाग्रता अधिक होगी लेकिन थकान नहीं होगी
  • D. It will interfere physical work/यह शारीरिक कार्य को बाधित करेगा
Correct Answer: Option C - जब एक शिक्षक किसी भी परिचित खेल में पाठ्यचर्या संबंधी अवधारणाओं को एकीकृत कर सकता है और छात्रों को कक्षा में उनके अनुसार खेल खेलने के लिए प्रेरित करता है तो इसके द्वारा छात्र में एकाग्रता अधिक होगी तथा उन्हें थकान नहीं लगेगी क्योंकि वह उनके रूचि के अनुरूप कार्य था। एक शिक्षक यदि अपने छात्र के रूचि के अनुसार कार्य करते हैं तो इससे छात्र की अभिरूचि बढ़ती तथा वह उस कार्य या शिक्षण पद्धति के प्रति एकाग्रचित हो जाते हैं।
C. जब एक शिक्षक किसी भी परिचित खेल में पाठ्यचर्या संबंधी अवधारणाओं को एकीकृत कर सकता है और छात्रों को कक्षा में उनके अनुसार खेल खेलने के लिए प्रेरित करता है तो इसके द्वारा छात्र में एकाग्रता अधिक होगी तथा उन्हें थकान नहीं लगेगी क्योंकि वह उनके रूचि के अनुरूप कार्य था। एक शिक्षक यदि अपने छात्र के रूचि के अनुसार कार्य करते हैं तो इससे छात्र की अभिरूचि बढ़ती तथा वह उस कार्य या शिक्षण पद्धति के प्रति एकाग्रचित हो जाते हैं।

Explanations:

जब एक शिक्षक किसी भी परिचित खेल में पाठ्यचर्या संबंधी अवधारणाओं को एकीकृत कर सकता है और छात्रों को कक्षा में उनके अनुसार खेल खेलने के लिए प्रेरित करता है तो इसके द्वारा छात्र में एकाग्रता अधिक होगी तथा उन्हें थकान नहीं लगेगी क्योंकि वह उनके रूचि के अनुरूप कार्य था। एक शिक्षक यदि अपने छात्र के रूचि के अनुसार कार्य करते हैं तो इससे छात्र की अभिरूचि बढ़ती तथा वह उस कार्य या शिक्षण पद्धति के प्रति एकाग्रचित हो जाते हैं।